स्मार्ट सिटी की खुली पोल: डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर बना करबला तालाब का पाथवे धंसा, बाउंड्रीवाल टूटी

डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर बना करबला तालाब का पाथवे धंसा, बाउंड्रीवाल टूटी
X

Karbala Pond Pathway Collapsed : रायपुर। स्मार्ट सिटी के तहत किये गए राजधानी रायपुर के सौंदर्यीकरण की पोल खुल गई है। चौबे कॉलोनी स्थित गीता नगर के समीप स्थित करबला तालाब का पाथवे धसक गया है। इतना ही नहीं तालाब के तट पर बनाई गई बाउंड्रीवाल टूट चुकी है। बता दें कि रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने 4-5 साल पहले तालाबों के सौंदर्याकरण के लिए करबला तालाब पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे।

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों से भारी बारिश के चलते खराब गुणवत्ता से बना पाथवे और बाउंड्रीवाल गिर गई। गनीमत यह रही कि, जिस समय यह घटना घाटी उस वक्त कोई मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद यहाँ आना बंद कर दिया है।

पिछले दिनों रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने करबला तालाब का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के साथ तालाब को सौंदरीकरण कर कब्जा मुक्त करने के निर्देश भी दिए थे। अब नगर निगम तालाब में करीब 2 करोड़ की लागत से फिर से सौंदर्यीकरण होने वाला है। उन्होंने पाथवे और बाउंड्रीवाल की मजबूती पर विशेष ध्यान देने के साथ मजबूत बेस तैयार करने के निर्देश दिए थे, जिससे भविष्य में पाथ-वे धंसे नहीं।

बता दें कि, निगम ने तालाब का गहरीकरण किया और बीच में टापू बनाया। स्मार्ट सिटी ने चारों ओर पेवर ब्लॉक लगाने के साथ बाउंड्रीवाल की थी। बाउंड्रीवाल अब धंसक गई है। बाउंड्रीवाल बनाने के समय न तो कॉलम और न ही बीम डाला गया था। इस वजह से दीवार धसक कर तालाब में गिरने लगी है।

Tags

Next Story