संघ का गृह संपर्क अभियान शुरू, पूरे महानगर में माहभर चलेगा कार्यक्रम

संघ का गृह संपर्क अभियान शुरू, पूरे महानगर में माहभर चलेगा कार्यक्रम
X

चौबे कॉलोनी के चिंताहरण हनुमान मंदिर में की गई पूजा-अर्चना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के आयोजनों के अंतर्गत द्वितीय चरण का गृह संपर्क अभियान शनिवार से पूरे रायपुर महानगर की 164 बस्तियों में शुरू हो गया। अभियान का शुभारंभ चौबे कॉलोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चारण और पूजन-अर्चन के साथ किया गया।

सुबह 8:15 बजे उद्घाटन के बाद स्वयंसेवकों की दो टीमें चौबे कॉलोनी और समता कॉलोनी में घर-घर पहुंचीं। पहली पाली सुबह और दूसरी पाली शाम को संचालित की गई। स्वयंसेवकों ने प्रत्येक परिवार से मिलकर संघ की गतिविधियों और शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

संघ पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 10 दिसंबर तक लगातार चलेगा, जिसमें रायपुर महानगर के साथ पूरे प्रांत के जिलों, कस्बों और गांवों की बस्तियों में संपर्क किया जाएगा। उद्देश्य है कि अधिक से अधिक परिवारों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर संघ के कार्यों से अवगत कराया जाए।

स्थानीय नागरिकों ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया और कई स्थानों पर जलपान की व्यवस्था भी की गई। अभियान के चलते बस्तियों में पूरे दिन चहल-पहल और उत्साह देखने को मिला।

Next Story