GPM में रोड एक्सीडेंट: बाइक और कार की भीषण टक्कर, युवती समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

बाइक और कार की भीषण टक्कर, युवती समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत
X

CG Road Accident : छत्तीसगढ़। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक युवती समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह पूरी घटना पेंड्रा थाना अंतर्गत गांव सेवरा के पास की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियान रात शराब के नशे में धुत कार चालक ने 2 मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात नशे में धुत कार चालक स्नेहिल गुप्ता तेज रफ्तार में पेंड्रा से मरवाही की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने से दो बाइक भी आ रही थी। कार की जोरदार टक्कर से दोनों बाइक पर सवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घायल बाइक सवार घायल युवती को इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों के नाम

गंगाराम

राम अवतार उर्फ पप्पू

भूपेंद्र

महिला – शानू केवंट

कार से मिली शराब की बोतल – परिजन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर मरवाही का निवासी है और हादसे में घायल हुआ है। उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags

Next Story