रायपुर में जाम से राहत: 4 बड़े फ्लाईओवर हांफते ट्रैफिक को देंगे राहत

रायपुर में जाम से राहत: 4 बड़े फ्लाईओवर हांफते ट्रैफिक को देंगे राहत
X

राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या को हल करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 और एनएच-30 के व्यस्त जंक्शनों पर प्रस्तावित फ्लाईओवरों का काम अब शुरू होने जा रहा है।सरोना चौक, उद्योग भवन चौक, तेलीबांधा चौक और शदाणी दरबार जंक्शन पर बनने वाले फ्लाईओवरों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) लगभग एक महीने में तैयार हो जाएगी, जिसके बाद निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

मिट्टी परीक्षण शुरू, निर्माण की तरफ तेजी

एनएचएआई ने प्रस्तावित स्थलों पर फाउंडेशन टेस्ट और मिट्टी की बोरिंग शुरू कर दी है। प्रत्येक परीक्षण में करीब 100 फीट गहराई तक खुदाई की जा रही है, जिसे पूरा करने में लगभग तीन दिन लगते हैं। टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ड्रॉइंग और डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

शदाणी दरबार जंक्शन पर भी प्रस्तावित फ्लाईओवर

एनएच-30 से रायपुर को जोड़ने वाले शदाणी दरबार जंक्शन पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक और दुर्घटना जोखिम को देखते हुए यहां भी फ्लाईओवर निर्माण प्रस्तावित है। इस जंक्शन पर एक्सप्रेस-वे और बोरियाकला मार्ग मिलते हैं, जहां सिग्नल पर बार-बार जाम और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। फ्लाईओवर बनने से इन समस्याओं का समाधान होगा।

हर दिन 70 हजार गाड़ियों का आवागमन

आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-53 और एनएच-30 में हर दिन लगभग 70 हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। इनमें शहर के भीतर और दूसरे राज्य से आने वाले चार पहिया वाहन शामिल हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिलों की संख्या भी बड़ी है, जिससे ट्रैफिक जाम होने की संभावना बढ़ जाती है। फ्लाईओवर के निर्माण से इससे निजात मिलेगी।

2 किमी लंबा फ्लाईओवर

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, उद्योग भवन से तेलीबांधा तिराहा होते हुए वीआईपी चौक तक करीब 2 किमी लंबा वायशेप फ्लाईओवर प्रस्तावित है। इससे तेलीबांधा, वीआईपी रोड और रिंग रोड-1 के पुराने जाम से बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले ही रायपुर फ्लाईओवर परियोजनाओं को मंजूरी दे चुके हैं।

रायपुर में तेलीबांधा, उद्योग भवन, सरोना चौक और शदाणी दरबार के पास फ्लाईओवरों की डीपीआर एक माह में तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद टेंडर बुलाए जाएंगे। निर्माण पूरा होने पर लोगों को भारी राहत मिलेगी।

प्रदीप कुमार लाल, एनएचएआई, क्षेत्रीय अधिकारी, रायपुर

Next Story