रायपुर की पत्रकार का केबीसी में चयन, आज रात आएगा शो

रायपुर। रायपुर की पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद का कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 17 के लिए चयन हुआ है। शो का टेलीकास्ट बुधवार, तीन दिसंबर को रात नौ बजे होगा। प्रज्ञा प्रसाद ने इसकी जानकारी खुद अपने फेसबुक पेज पर साझा की है। इसके अलावा, सोनी टीवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी एपिसोड का प्रोमो जारी किया है।
प्रज्ञा ने अपने फेसबुक पोस्ट में खुशी व्यक्त करते हुए लिखा कि कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में हॉट सीट तक का सफर कर लिया है। यह चयन उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने पोस्ट में पूरी चयन प्रक्रिया भी साझा की है ताकि जो प्रतिभागी प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए यह प्रक्रिया समझना आसान हो जाए।
अमिताभ बच्चन के साथ अनुभव साझा किया
महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपने अनुभव के बारे में प्रज्ञा ने लिखा कि उनकी सादगी और विनम्रता ने उन्हें विस्मित कर दिया। इतने बड़े व्यक्तित्व का जमीन से जुड़ाव देखकर वह उनकी और भी कायल हो गईं। 83 वर्ष की उम्र में उनकी ऊर्जा और कंटेस्टेंट के प्रति उनका ख्याल रखना अद्भुत है। उनसे मिलकर लगा कि पैसा नहीं बल्कि यह अनुभव, जो मुझे मिला है, वही करोड़ों रुपये के बराबर है।
प्रज्ञा ने यह भी बताया कि प्रतिभागियों का पूरा खर्च केबीसी की टीम उठाती है। एक प्रतिभागी के साथ एक अन्य व्यक्ति जा सकता है, लेकिन तीसरे व्यक्ति का खर्च प्रतिभागी को ही वहन करना होता है।उन्होंने बताया कि चयन में पूरे सात महीने लगे। सबसे कठिन दौर फास्टेस्ट फिंगर्स का होता है। यहीं वह जगह है जहां किस्मत साथ देती है। बाकी सभी कदमों पर आपकी मेहनत और ज्ञान ही काम आता है।
