तोमर बंधुओं के करीबियों पर रेड: तलाशी में करोड़ों के जेवर, नकदी और कई दस्तावेज जब्त

Raid on Tomar Brothers : छत्तीसगढ़। रायपुर में हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की तलाश में पुलिस की कार्रवाई तेज है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 40 करोड़ से अधिक की रजिस्ट्री के दस्तावेज, साढ़े तीन करोड़ का सोना, 10 लाख की चांदी, बैंक पासबुक, चेक और एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 7 बजे तक पुलिस ने तोमर बंधुओं के करीबी कारोबारियों रविंदर सिंह और ऋषभ सिंह के घरों पर छापे मारे। रविंदर सिंह के घर से 150 से ज्यादा रजिस्ट्री दस्तावेज, सोना-चांदी और 8 लाख नकद बरामद हुए। इन सामानों को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया। पुलिस को शक है कि यह सोना और दस्तावेज उन लोगों के हैं, जिन्होंने तोमर बंधुओं से सूद पर कर्ज लिया था। बाद में ब्लैकमेलिंग के जरिए उनकी रजिस्ट्री और जेवर हड़प लिए गए।
पुलिस के अनुसार, भाठागांव वालफोर्ट सिटी के रविंदर सिंह और हनुमान वाटिका के ऋषभ सिंह तोमर बंधुओं के करीबी हैं और उनके साथ कई लेन-देन में शामिल हैं। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पुलिस ने दोनों के घरों की तलाशी ली। रविंदर के घर से मिले 150 से अधिक रजिस्ट्री दस्तावेजों की जांच राजस्व विभाग से कराई जा रही है।
पूछताछ में रविंदर ने बताया कि उनका पेट्रोल पंप और उरला में फैक्ट्री है। उनकी कमाई से ही संपत्ति खरीदी गई है और उनका तोमर बंधुओं के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, ऋषभ सिंह के घर से पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं मिला। माना जा रहा है कि उसे छापे की पहले से जानकारी थी, इसलिए उसने जेवर, नकद और दस्तावेज कहीं और ठिकाने लगा दिए।
पहले भी तोमर बंधुओं के घर से मिले थे दस्तावेज और चेक
3 जून को पुलिस ने तोमर बंधुओं के भाठागांव स्थित घर पर छापा मारा था। 12 घंटे की तलाशी में 35.10 लाख नकद, 734 ग्राम सोने के जेवर, 125 ग्राम चांदी, बीएमडब्ल्यू, थार, ब्रेजा कार, 120 से ज्यादा इकरारनामे, 70 से अधिक ब्लैंक चेक और 17 रजिस्ट्री दस्तावेज बरामद हुए थे। इन दस्तावेजों की भी जांच चल रही है। अब 150 से ज्यादा रजिस्ट्री दस्तावेज जब्त होने से मामला और गंभीर हो गया है।
उत्तर प्रदेश में छिपे होने का अंदेशा
पुलिस को शक है कि फरार तोमर बंधु उत्तर प्रदेश में छिपे हो सकते हैं। उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। उनके करीबियों को नोटिस देकर पूछताछ हो रही है। अब तक पुलिस को 12 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें सूदखोरी और वाहनों के लेन-देन के मामले प्रमुख हैं।
रायपुर एसएसपी का बयान
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा, “तोमर बंधुओं की तलाश जारी है। उनके करीबियों के घरों से जेवर, नकद और दस्तावेज बरामद हुए हैं। वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर यह सामान लौटा दिया जाएगा।”
