प्लान ऑफ एक्शन टू नक्सल: नक्सलियों की कमर तोड़ने की तैयारी,ज्वाइंट एक्शन में अब ED भी होगी शामिल

Plan of Action to Naxal : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। टेरर फंडिंग को लेकर रायपुर में हुई “प्लान ऑफ एक्शन टू नक्सल” बैठक में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ED भी शामिल होगी।
इस संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, अगर ऐसे मामले में वित्तीय लेनदेन हैं तो उसे रोकने का काम एजेंसी (ED) का है। ये आईबी की भी सूचना हो सकते है कि, ऐसे वित्तीय मामलों की जानकारी निकाल सके। विभिन्न एंजेंसियां ये काम करती है।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, ये दिखता है कि, मामला ED को देने लायक है या ज्यादा गंभीर है तो ED को केस सौंपा जायेगा। चाहे नक्सलियों का अर्बन, लीगल, फाइनांसियल या रूरल बेस हो, सब पर एजेंसियां काम कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायपुर में हुई “प्लान ऑफ एक्शन टू नक्सल” बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आईजी समेत डीआईजी शामिल थे।
इस दौरान ED और NIA के अफसर से हाल में टेरर फंडिंग को लेकर हुए खुलासे पर चर्चा हुई। इसके साथ ED और NIA के ज्वाइंट ऑपरेशन पर जोर दिया गया। पूरी बैठक IB के स्पेशल डायरेक्टर ऋत्विक रूद्र ने ली।
