नक्सलियों का भारत बंद आह्वान फेल: गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान-एक मोहल्ला भी नहीं होगा बंद

गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान-एक मोहल्ला भी नहीं होगा बंद
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसमें कई माओवादी मारे गए, जिनमें प्रमुख माओवादी नेता बसव राजू भी शामिल था। इस कार्रवाई के विरोध में माओवादियों ने भारत बंद का आह्वान किया था। इस पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नक्सलियों के बंद का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और एक भी मोहल्ला बंद नहीं होगा।

शहीद ASP को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरेपुंजे का अंतिम संस्कार रायपुर के महादेव घाट पर किया गया। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आकाश राव एक बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उन्होंने बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने की प्रतिबद्धता जताते हुए अपना स्थानांतरण टाल दिया था।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आकाश राव हर सूचना पर स्वयं कार्रवाई करते थे। उनकी शहादत हमेशा याद रहेगी और सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प जवानों की ताकत से पूरा होगा।

IED डिटेक्शन पर सरकार का जोर

आईईडी विस्फोट में जवानों की शहादत पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। आईईडी डिटेक्शन सिस्टम को और उन्नत करने की दिशा में प्रयास जारी हैं। वर्तमान में मैन्युअल अनुभव के आधार पर कार्रवाई की जाती है, जिसे और बेहतर किया जाएगा।

कांग्रेस की जांच की मांग पर गृहमंत्री का जवाब

कांग्रेस द्वारा आईईडी विस्फोट की जांच की मांग पर गृहमंत्री ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच होगी। साथ ही, इस घटना से सबक लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

सुकमा के IED विस्फोट में एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। गृहमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं और जल्द ही आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित हो जाएंगे।

Tags

Next Story