छत्तीसगढ़ में मानसून: बारिश का दौर जारी, जानिये अब तक प्रदेश में कितनी हुई बारिश

बारिश का दौर जारी, जानिये अब तक प्रदेश में कितनी हुई बारिश
X

CG Weather Today : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने अपनी पूरी ताकत दिखा दी है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। आज कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश, बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने की आशंका है। प्रदेश में 1 जून से अब तक 142.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 293.7 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 67.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

पिछले 24 घंटों का मौसम

पिछले 24 घंटों में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राजनांदगांव में सबसे कम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान का अंतर छत्तीसगढ़ के विविध भौगोलिक क्षेत्रों को दर्शाता है। मानसून की यह सक्रियता छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। खेतों में पानी की उपलब्धता से धान और अन्य फसलों की बुआई में तेजी आएगी।

मानसून की गतिविधियां

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका श्री गंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर और तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल के कम दबाव वाले क्षेत्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक फैली हुई है। इसके अतिरिक्त, एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल के कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक जाती है। यह द्रोणिका औसत समुद्र तल से 0.9 से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बनी हुई है।

तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। इस कम दबाव क्षेत्र के साथ एक चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में यह कम दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में धीरे-धीरे बढ़ेगा। यह गतिविधि छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता को और बढ़ा सकती है।

रायपुर में आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज मौसम मेघमय रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। यह मौसम स्थानीय लोगों के लिए राहत भरा होगा, लेकिन बिजली गिरने की संभावना के कारण सावधानी बरतना जरूरी है।

कहां कितनी हुई बारिश

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, सरगुजा में 125.8 मि.मी., सूरजपुर में 177.7 मि.मी., जशपुर में 284.8 मि.मी., कोरिया में 221.0 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 142.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

रायपुर जिले में 123.1 मि.मी. बलौदाबाजार में 154.7 मि.मी., गरियाबंद में 142.1 मि.मी., महासमुंद में 129.3 मि.मी. और धमतरी में 114.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 87.9 मि.मी., मुंगेली में 109.7 मि.मी., रायगढ़ में 187.9 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 113.6 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 152.2 मि.मी., सक्ती में 83.2 मि.मी. कोरबा में 141.2 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 138.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।

दुर्ग जिले में 103.7 मि.मी., कबीरधाम में 76.5 मि.मी., राजनांदगांव में 69.0 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 133.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 93.9 मि.मी., बालोद में 127.6 मि.मी. और बस्तर जिले में 190.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 118.9 मि.मी., कांकेर में 151.9 मि.मी., नारायणपुर में 105.8 मि.मी., दंतेवाड़ा में 184.2 मि.मी., सुकमा में 93.0 मि.मी. और बीजापुर में 261.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।


Tags

Next Story