चमत्कार के नाम पर फैलाई भ्रांति, पर्दाफाश बना जानलेवा

चमत्कार के नाम पर फैलाई भ्रांति, पर्दाफाश बना जानलेवा
X

पड़ोसी ने ही दिया था हत्या की वारदात को अंजाम

छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव ग्राम मारगांव में धर्म और अंधविश्वास के नाम पर फैले छल का पर्दाफाश करने वाले व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक आगेश्वर साहू (40 वर्ष) पिता रामेश्वर साहू की हत्या उसके ही पड़ोसी महेश सिन्हा ने की है। यह घटना रविवार की है, जिसका संज्ञान पुलिस ने सोमवार को लिया।

चमत्कार के नाम पर ठगी, अवैध संबंध से जुड़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, आरोपी महेश सिन्हा ने नवदुर्गा उत्सव के दौरान गांव की एक महिला के घर के बाहर पदचिन्ह बनाया था, जिसे उसने माता लक्ष्मी के पदचिन्ह बताकर आसपास के गांवों में चमत्कार की अफवाह फैलाई।दरअसल, जिस महिला के घर पदचिन्ह बनाया गया था, उस महिला से आरोपी के अवैध संबंध भी थे। गांव की बैठक में आरोपी और संबंधित महिला ने इस संबंध की बात स्वीकार भी की थी।

आरोपी पर 50,000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया

मृतक आगेश्वर साहू, जो उक्त महिला के रिश्तेदार थे, ने इस पूरे प्रकरण और धार्मिक धोखाधड़ी का खुलकर विरोध किया था। गांव की बैठक में मृतक के कहने पर आरोपी पर 50,000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। यही बात आरोपी को नागवार गुजरी और उसने आगेश्वर की हत्या की साजिश रच डाली।

खेत में मिला शव, खून सने कपड़े बरामद

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया। जांच के दौरान कुत्ता सीधे आरोपी के घर पहुंचा, जहां से खून से सने कपड़े बरामद किए गए।खेत के पास धान की बाली, खून के निशान और संघर्ष के सबूत मिले। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था और शव को कच्चे कुएं में फेंक दिया गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी महेश सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसने कई अहम तथ्य कबूल किए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

सुबह खेत देखने निकला, शाम को लापता मिला

रविवार सुबह लगभग 7 बजे आगेश्वर अपने खेत की फसल देखने साइकिल से निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो खेत के पास उनकी साइकिल मिली, पर वे नहीं मिले।देर रात ग्रामीणों ने आरोपी महेश सिन्हा को खेत के पास खून से सने कपड़ों और चप्पलों में देखा। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी घबराहट की हालत में मौके से अपने कपड़े वहीं छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और फिर पुलिस को सूचना दी।

Next Story