बिलासपुर में मौलाना की क्रूरता: गर्भवती पत्नी को पीटा, टॉयलेट क्लीनर पिलाकर की हत्या, शव UP में दफनाया

Burhanpur Murder Casde
Bilaspur Maulana Beats His Pregnant Wife Case : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मौलाना ने अपनी गर्भवती पत्नी से क्रूरता की हदें पार कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मौलाना ने पहले अपनी पत्नी को पीट फिर उसे टॉयलेट क्लीनर पिलाकर मार डाला। इतना ही नहीं आरोपी ने पत्नी के शव को यूपी में ले जाकर दफ़नाया।
ये है पूरा मामला
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके का बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान मौलाना कारी बशीर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, मौलाना कारी बशीर यूपी के मुरादाबाद से आकर तालापारा में मदरसा और बिरयानी सेंटर चलाने का काम करता है। बिरयानी सेंटर को वह अपने तीन भाईयों के साथ मिलकर चलाता है। वह तालापारा स्थित फैजाने गरीब नवाज मस्जिद के पास रहता है।
मौलाना के ससुराल वालों ने उसके ऊपर पत्नी के साथ मारपीट करने व टॉयलेट क्लीनर पिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में मृतिका की मां और भाई ने एसएसपी रजनेश सिंह से मिलकर घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। मृतिका की मां और भाई ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या करने के बाद उनका दामाद सबूत छुपाने के लिए शव को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले गया और दफना दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि, सलमा का विवाह 14 साल पहले बशीर अहमद से हुआ था। पिछले कुछ साल से वे बिलासपुर में रहने लगे थे। मौलाना दहेज के लिए आए दिन सलमा से मारपीट करता था।मौलाना ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सलमा की बेरहमी से पिटाई की और गरम आयरन से उसे जलाया। इसके बाद उसे टॉयलेट क्लीनर पिलाने के बाद घर पर छोड़ दिया। 11 और 12 जुलाई को जब सलमा बेहोश हो गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई।
यूपी में दफनाई लाश
सलमा की मौत के बाद मौलाना उसे सीधे यूपी के मुरादाबाद ले गया और 13 जुलाई को अंतिम संस्कार कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने इस मामले की जांच की मांग की है। इधर, मृतका के भाई को सलमा द्वारा कैमिकल पीने से तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई। वे बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। बीच रास्ते में बहन की मौत की सूचना मिलने पर वे वापस रामपुर लौटे। भाई ने बशीर अहमद पर बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिर्जापुर एसडीएम को लिखा पत्र
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि मामले में पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस पहले से जांच कर रही है। मिर्जापुर एसडीएम और पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए पत्र लिखा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
