बड़ा हादसा टला: भिलाई स्टील प्लांट में ढहा पुराना ढांचा, बाल-बाल बचे कर्मचारी

Old Structure Collapsed in Bhilai Steel Plant : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में सोमवार 7 जुलाई को उस समय हड़कंप मच गया, जब कोक ओवन बैटरी 5-6 का जर्जर स्ट्रक्चर अचानक ढह गया। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इसने एक बार फिर संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं और मेंटेनेंस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, कोक ओवन बैटरी 5-6 की गैलरी, जो संयंत्र के कोक उत्पादन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, अचानक ढह गई। यह क्षेत्र सामान्य रूप से कर्मचारियों की आवाजाही का केंद्र होता है, लेकिन हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी प्रबंधन ने मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हालांकि, इस ढहने से कोक ओवन संचालन और हॉट मेटल प्रोडक्शन पर संभावित असर की आशंका जताई जा रही है, जो संयंत्र की समग्र उत्पादकता के लिए महत्वपूर्ण है।
कोक ओवन बैटरी 5-6 भिलाई स्टील प्लांट के कोक उत्पादन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल (पिघला हुआ लोहा) उत्पादन के लिए आवश्यक है। इस स्ट्रक्चर के ढहने से कोक उत्पादन में व्यवधान की संभावना है, जिसका सीधा असर ब्लास्ट फर्नेस ऑपरेशन्स और हॉट मेटल की आपूर्ति पर पड़ सकता है।
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब संयंत्र में कोई जर्जर ढांचा गिरा हो। भिलाई इस्पात संयंत्र में कई संरचनाएं 70 साल पुरानी हैं, जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने इसके लिए कई बार जांच कमेटियां गठित की गई, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट को हर बार दरकिनार किया गया।
