छत्तीसगढ़ में लव जिहाद: महफूज ने तरुण बनकर आदिवासी युवतियों को फंसाया, फिर ऐसे खुली पोल

छत्तीसगढ़ में लव जिहाद: महफूज ने तरुण बनकर आदिवासी युवतियों को फंसाया, फिर ऐसे खुली पोल
X

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर आरोप है कि वह हिंदू नाम और पहचान अपनाकर आदिवासी युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता था. शादी और नौकरी का झांसा देकर न सिर्फ उनका भरोसा जीता, बल्कि शारीरिक और आर्थिक शोषण की कोशिश भी की. पुलिस ने आरोपी की पहचान बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज के रूप में की है. उसे गांधीनगर थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी फेसबुक आईडी से करता था टारगेट

पुलिस जांच में सामने आया है कि महफूज ने फेसबुक पर तरुण पैकरा नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था. इस प्रोफाइल के जरिए वह सरगुजा और आसपास के इलाकों की आदिवासी युवतियों से संपर्क करता था. खास तौर पर ‘पैकरा’ सरनेम वाली लड़कियों को वह खुद को हिंदू युवक ‘तरुण पैकरा’ बताकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था.धीरे-धीरे बातचीत बढ़ाकर वह खुद को बिलासपुर रेलवे में पोस्टेड अधिकारी बताने लगा. जबकि सच्चाई यह है कि वह पटना में एक कपड़े की दुकान में काम करता है.

शादी और नौकरी का झांसा

इंटरनेट मीडिया के जरिए भरोसा जीतने के बाद आरोपी युवतियों से मिलने का दबाव बनाता था. इसी क्रम में वह अंबिकापुर पहुंचा और एक आदिवासी युवती को मिलने बुलाया. आरोप है कि उसने अंबिकापुर के एक होटल में कमरा बुक किया और वहां भी तरुण पैकरा नाम से फर्जी पहचान पत्र जमा कराया. दोनों दो दिन तक उसी होटल में रुके.

मोबाइल और आधार कार्ड से खुली पोल

युवती को आरोपी की गतिविधियां कुछ समय बाद संदिग्ध लगीं. जब उसने उसका मोबाइल चेक किया, तो फेसबुक अकाउंट से कई अन्य हिंदू लड़कियों को भेजे गए मैसेज सामने आए. इसके बाद आरोपी के बाहर जाते ही युवती ने उसका बैग देखा, जिसमें असली आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड पर नाम मोहम्मद महफूज लिखा था.सच्चाई सामने आते ही युवती ने अपनी सहेलियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

तीन युवतियों को बनाया शिकार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सरगुजा इलाके की कम से कम तीन युवतियों को अपने जाल में फंसाया था. इनमें अंबिकापुर की दो और कांसाबेल क्षेत्र की एक आदिवासी युवती शामिल है. एक युवती, जो माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती है, उससे 54 हजार रुपये की ठगी किए जाने की भी पुष्टि हुई है.

मोबाइल में मिले कई अहम सबूत

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. जांच में कई फर्जी चैट, फोटो और अन्य युवतियों से संपर्क के सबूत मिले हैं. मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों के लोग भी थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की.फिलहाल पुलिस आरोपी के नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है. मामले की जांच आगे भी जारी है.

Next Story