छत्तीसगढ़ मानसून सत्र 2025: नेता प्रतिपक्ष महंत ने विधानसभा में उठाया PM आवास ग्रामीण में गड़बड़ी का मुद्दा, CBI जांच की मांग

Chhattisgarh Monsoon Session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पीएम आवास ग्रामीण में गड़बड़ी (PM Awas Gramin Disturbance ) का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने सुशासन तिहार के दौरान बहुत सारी मिली शिकायत का जिक्र किया। इसके साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सदन में कहा कि कोटा, मनेंद्रगढ़ के बहुत सारे आवास हैं, जिन्हें पूर्ण बताया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जहां-जहां की शिकायतें प्राप्त होगी, जहां-जहां आवास बनाने के लिए पैसे लिए गए हैं, उस जिले के कलेक्टर पर करवाई होगी। मैंने बताया कि तखतपुर में पैसे लिए गए हैं।
मरे हुए लोगों के नाम से पैसे दे दिए
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सुशासन तिहार में भी बहुत सारी शिकायत प्राप्त हुई हैं। मरे हुए लोगों के नाम से पैसे दे दिए गए हैं। मकान के ऊपर दुकान चल रहा है। जशपुर जिले में भी ढेर सारी अनियमिताएं हैं। इसके संबंध में आप जांच करवाइए। जितना भ्रष्टाचार हो रहा है, उसका राज्य सरकार जांच नहीं करवा पाएगी। ईओडब्ल्यू जांच नहीं कर पाएगी, इसलिए मैं मांग करता हूं। छत्तीसगढ़ में कितने आवास बनाए जा रहे हैं, उसकी जांच सीबीआई को सौंप दिया जाए।
सदन में गूंजा दिव्यांगजनों का मुद्दा
रायपुर में दिव्यांगजनों के प्रदर्शन और पुलिसिया कार्रवाई को कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने पुलिस-प्रशासन की बर्बरता करार देते हुए कहा कि सरकार दिव्यांगजन पर बर्बरता करने वालों पर कार्रवाई करे। दिव्यांगजनों की मांगों को सुने और पूरा करे।
दिव्यांगजन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा तक पहुंचे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की। मुंगेली के एक दिव्यांग का हाथ टूट गए और कपड़े भी फट गए हैं। कई ऐसे दिव्यांगजन है जिनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया है।
पूरा मामला समझने के लिए यहां क्लिक कीजिये
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम साय का जताया आभार
छत्तीसगढ़ में बिजली दर में वृद्धि पर विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव आसंदी ने अस्वीकार्य कर दिया लेकिन प्रस्ताव अस्वीकार्य होने के बाद भी विपक्ष ने हंगामा नहीं किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा विषय को गंभीरता से लेने पर आभार जताया। इस पर सत्तापक्ष ने मेजें थपथपाई।
शून्यकाल में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बिजली दर में वृद्धि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिजली दर में वृद्धि से पूरा छत्तीसगढ़ परेशान है। गरीबों को बिजली दर में वृद्धि आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। विपक्ष ने जो स्थगन दिया है, उस पर चर्चा होनी चाहिए।
