भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत: आज चौके-छक्के का रोमांच

रायपुर में क्रिकेट का उत्साह किसी त्योहार से कम नहीं होता। हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंचने की तैयारी में हैं और लाखों लोग टीवी पर मैच देखने वाले यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार इतिहास बदलेगा या नहीं। फैंस के बीच चर्चा का सबसे बड़ा विषय विराट कोहली का शतक, रोहित शर्मा की क्लासिक बल्लेबाजी और दोनों टीमों द्वारा 108 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना है।
स्टेडियम में इन वस्तुओं पर प्रतिबंध
सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा, माचिस-लाइटर, बोतल, वाद्य यंत्र, कुर्सी, स्टूल, छाता, तेज धारदार वस्तुएं, खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), बैग, लैपटॉप, कैमरा, स्प्रे, लेजर लाइट, फुग्गे, सिक्के आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
खाने-पीने की वस्तुओं के दाम तय
• समोसा: 2 नग 60 रु.
• बिरयानी: 150 प्रति प्लेट रु.
• पेटीज़: 1 नग 50 रु., 2 नग 50 रु.
• कचौरी: 80 रु.
• बर्गर/सैंडविच: 60 रु.
• स्वीट कॉर्न: 60 रु.
• पॉपकॉर्न: 60 रु.
• पानी बोतल (250 मिली): 10 रु.
• बर्फ़ व आइसक्रीम एमआरपी पर उपलब्ध होगी।
भारी वाहनों पर दोपहर 12 से रात 1 बजे तक बैन
मैच के दौरान सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक पूरी तरह रोक दिया गया है। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
दर्शकों के लिए मार्गदर्शन
• हहर के भीतर से आने वाले दर्शक तेलीबांधा साना तिराहा, एनएच-53, सेरीखेडी ओवरब्रिज होते हुए नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम तिराहा तक पहुंचेंगे। वहां से वे साई अस्पताल रोड होकर साई अस्पताल परिसर के तालाब पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। स्टेडियम तक पैदल जाना होगा।
• बलौदाबाजार-खरोरा मार्ग से आने वाले दर्शक विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड-3 होकर मंदिर हसौद नवागांव मार्ग से स्टेडियम पहुंचेंगे। इनके लिए परसया और कोस पार्किंग निर्धारित की गई है।
• बिलासपुर से आने वाले दर्शक धनेली बाला होते हुए रिंग रोड-3 विधानसभा चौक, राजू दाबान से एनएच-53 मार्ग, मंदिर हसौद होते हुए नवागांव से स्टेडियम टर्निंग पहुंचेंगे। इनके वाहन परसदा पार्किंग और कोला पार्किंग में खड़े होंगे।
• पासधारी वाहनों को नया रायपुर मुख्य मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ. खूबचंद बोल चौक, सेक्टर 15/21, सेक्टर 17/20 से होते हुए स्टेडियम पार्किंग में पहुंचने की अनुमति है।
• धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केंद्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, Parade कोटराभांठा, रोप तालाब होकर साई अस्पताल पार्किंग और सेप तालाब पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे और स्टेडियम तक पैदल जाएंगे।
• दुर्ग-भिलाई से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड-1, पचपेड़ी नाका, ठहर, एनएच-63, सेरीखेडी ओवरब्रिज होते हुए नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम पहुंचेंगे। इनके लिए सत्यसाई अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग निर्धारित की गई है।
• महासमुंद-सरायपाली दिशा से आने वाले दर्शक आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग लेकर परसदा और कोसा पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।
मैच का रोमांच और पिच की भूमिका
नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बुधवार को एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों से भरा नजर आएगा। प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता व्यवस्था की है। स्टेडियम में 2000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
21 जनवरी 2023 को खेले गए एकमात्र पूर्ण वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रनों पर रोकते हुए 111/2 से आसानी से जीत हासिल की थी। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले के कारण मैदान की छवि धीमी पिच के रूप में बन गई थी। लेकिन इस बार भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी। दर्शकों की उत्सुकता सबसे बड़ी है-क्या इस बार बड़ा स्कोर खड़ा होगा? क्या विराट कोहली या रोहित शर्मा रायपुर में शतक लगाएंगे?
भारत के पास कोहली, रोहित, शुभमन गिल और दक्षिण अफ्रीका के पास डिफॉक, क्लासेन, बैन डेर हुसेन जैसे दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं।
रायपुर का मौसम आमतौर पर साफ रहता है और देर शाम हल्की ओस पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल बना देती है। इससे दूसरी पारी में बैटिंग आसान हो सकती है। पिछले घरेलू मैचों में भी यहाँ रन बने हैं। ग्राउंड स्टाफ संतुलित पिच की तैयारी में जुटा है।
