विशाल हिंदू सम्मेलन 31 दिसंबर को, डॉ. मोहन भागवत होंगे मुख्य वक्ता

रायपुर:अभनपुर ब्लॉक स्थित सोनपैरी गांव के असंग देव कबीर आश्रम में 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मुख्य वक्ता होंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
हिंदू सम्मेलन समिति के ग्राम सोनपैरी के संरक्षक देवकर साहेब और सचिव प्रदीप गजेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और आम नागरिक शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा, यातायात तथा बैठने की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सम्मेलन के सुचारु संचालन के लिए हिंदू सम्मेलन समिति की टीम तैनात रहेगी।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पहले भी कई हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। 9 दिसंबर को एसईसीएल अस्पताल के सामने दशहरा मैदान, विश्रामपुर में हिंदू महासंगम का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह अतुल लिमये प्रमुख वक्ता थे। वहीं, 12 दिसंबर को कौशल्या माता मंदिर, चंदखुरी में चंदखुरी मंडल ने हिंदू सम्मेलन आयोजित किया। 13 दिसंबर को भानुप्रतापपुर के मानस मंच (मंगल भवन) में विश्व हिंदू परिषद के मध्य क्षेत्रीय अधिकारी चन्द्रशेखर वर्मा मुख्य वक्ता रहे।
आयोजन समिति ने सनातनी और हिंदू भाई-बहनों से अपील की है कि वे इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें।
