बलौदाबाजार में गुंडागर्दी: युवक को बांधकर पीटने वाले 5 गिरफ्तार,अफेयर के शक में की थी पिटाई

युवक को बांधकर पीटने वाले 5 गिरफ्तार,अफेयर के शक में की थी पिटाई
X

Brutal Beating on Suspicion of Affair: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में खनन माफिया की गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गिधौरी थाना क्षेत्र के खपराडीह गांव में 12 जून 2025 को 25 वर्षीय युवक परमेश्वर साहू को खनन माफिया ने मुखबिरी और प्रेम प्रसंग के शक में खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। 6 आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 12 जून 2025 की सुबह की है। ग्राम कुम्हारी निवासी परमेश्वर साहू अपनी बाइक से खपराडीह गांव गया था। वहां वह आनंद अग्रवाल के क्रशर खदान पर गिट्टी खरीदने पहुंचा था। सुबह करीब 11 बजे, जब वह वापस लौट रहा था, खपराडीह के गुड़ी चौक पर दो ट्रैक्टर चालक, यशवंत पटेल और केवल केवट, ने उसे रोक लिया। दोनों ने परमेश्वर पर माइनिंग विभाग के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि परमेश्वर की शिकायत के कारण उनके ट्रैक्टरों को अवैध खनन के लिए जब्त किया गया था।

इसके अलावा, आरोपियों का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग भी था, जिसके चलते वे परमेश्वर से नाराज थे। मौका मिलते ही उन्होंने उसे पकड़ लिया और चौक पर एक खंभे से बांध दिया। इसके बाद बेल्ट और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

भाई के सामने भी नहीं रुके हमलावर

पिटाई के दौरान परमेश्वर ने किसी तरह अपने बड़े भाई अनिल साहू को फोन कर मदद के लिए बुलाया। अनिल गांव के पंचमदास के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उनकी मौजूदगी में भी पिटाई जारी रखी। कुछ देर बाद तीन और लोग-दिलहरण वर्मा, दिग्विजय वैष्णव, और आनंद दास- मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी परमेश्वर पर बेल्ट और डंडों से हमला किया। इस हमले में परमेश्वर के सिर, पीठ, हाथ, और पैरों में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस कार्रवाई में 5 गिरफ्तार, 1 फरार

घटना के बाद परमेश्वर ने गिधौरी थाने में शिकायत दर्ज की। गिधौरी थाना प्रभारी धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और छह नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की। इनमें यशवंत पटेल, केवल केवट, दिग्विजय वैष्णव, दिलहरण वर्मा, और गया पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आनंद दास अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

FIR में गंभीर चोट पहुंचाने, सार्वजनिक शांति भंग करने, और आपराधिक धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर शामिल किया है और मामले की गहन जांच कर रही है।

खनन माफिया का आतंक

छत्तीसगढ़ में खनन माफिया का आतंक कोई नई बात नहीं है। बलौदाबाजार जिले में अवैध खनन की शिकायतें अक्सर सामने आती रही हैं। परमेश्वर साहू ने पहले भी माइनिंग विभाग से अवैध खनन की शिकायत की थी, जिसके बाद विभाग ने कई वाहनों को जब्त किया था। इस कार्रवाई से खनन माफिया में रोष था, और परमेश्वर को निशाना बनाया गया।

प्रेम प्रसंग का एंगल

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते वे परमेश्वर से नाराज थे। इस प्रेम प्रसंग ने मामले को और जटिल बना दिया। पुलिस इस कोण की भी जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। फरार आरोपी आनंद दास की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में और लोग शामिल थे। माइनिंग विभाग को भी इस मामले में शामिल किया गया है ताकि अवैध खनन की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

यहाँ देखिये वायरल वीडियो



Tags

Next Story