हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर फ्रॉड: बालिका विकास गृह के प्रभारी के पैसे कट गए, नहीं मिला पंजीयन

Online Fraud in name of High Security Number Plate : रायपुर। छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टेक्नीकल कंसलटेंसी (सिटकॉन) के पूर्व राज्य प्रमुख प्रसन्न निमोणकर ऑनलाइन उच्च सुरक्षा वाहन पंजीयन पट्टिका लगावाने के प्रयास में धोखाधड़ी का शिकार हो गए। महाराष्ट्र मंडल के दिव्यांग बालिका विकास गृह प्रभारी निमोणकर को इस ऑनलाइन पंजीयन के बाद जब लगभग दस दिन तक कोई रिस्पांस नहीं मिला और दोबारा उन्होंने अपने ऑनलाइन पंजीयन को चेक किया। पता चला कि उनके साथ तो धोखा हुआ है। इसमें उन्हें 950 रुपए का नुकसान भी हुआ है।
गूगल सर्च में मिला फॉड लिंक
प्रसन्न ने बताया कि उन्होंने अपनी टीवीएस कंपनी की ज्युपिटर दोपहिया वाहन के लिए उच्च सुरक्षा वाहन पंजीयन पट्टिका (एचएसआरपी) लगवाने के लिये गूगल सर्च कर ऑनलाइन आवेदन करने की तलाश की, तो एक साइट खुली। उसमें आवेदन पत्र उपलब्ध था। आवेदन पत्र में उन्होंने स्वयं और वाहन की संपूर्ण जानकारी, यथा नाम, पता, आधार नंबर, लाइसेंस, पंजीकृत मोबाइल क्रमांक, पंजीयन क्रमांक, इंजन क्रमांक, चेसिस क्रमांक आदि जानकारी भरा।
इसके बाद एक क्यूआर कोड कंप्यूटर स्क्रीन पर आया। इसे चुनने पर 950 रुपए शुल्क जमा करने को कहा गया। उन्होंने यह शुल्क ऑनलाइन जमा कर दिया। शुल्क प्राप्ति पर एक सप्ताह में एचएसआरपी घर पहुंचाने के संबंध में पुष्टि प्राप्त हुई, लेकिन आज तक एचएसआरपी नहीं मिली है।
निजी खाते में गया पैसा
प्रसन्न निमोणकर ने ऑनलाइन आवेदन को चेक किया तो देखा ऑनलाइन फीस किसी मोहम्मद शौकत खान के खाते में जमा हुई है। उक्त साइट में फिर से प्रवेश करने पर वहां आवेदन तो आमंत्रित हो रहे हैं, परंतु संपर्क के लिए न तो कोई फोन/मोबाइल नंबर उपलब्ध है और न ही कोई ई-मेल आईडी।
अलर्ट: ऐसे करें आवेदन
नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन केवल केंद्र या राज्य सरकार के परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ही करें। छत्तीसगढ़ में सीजी ट्रांसपोर्ट डॉट जीओवी डॉट इन पर जाएं। एचएसआरपी ऑनलाइन का विकल्प सामने दिखेगा। वहां क्लिक करने के बाद आगे दिशा निर्देश के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
