CG Rain Update: बस्तर, बीजापुर सहित पांच जिलों में भारी बारिश, रायपुर IMD ने यलो अलर्ट किया जारी

Chhattisgarh Rain Update : रायपुर, स्वदेश। मानसूनी तंत्र के प्रभाव से शुक्रवार को बस्तर, बीजापुर, सुकमा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व दंतेवाड़ा जिला में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर और बलरामपुर के कुछ क्षेत्रों में अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इनके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होगी। वहीं दूसरी ओर राज्य में एक जून से लेकर अब तक 194.9 मिमी औसत बारिश हुई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 362.4 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 71.5 मिमी वर्षा हुई है। वही रायपुर जिले में औसत 132.0 मिमी वर्षा हुई है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, शिवपुरी, खजुराहो, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके साथ ही एक उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उससे लगे क्षेत्र के उपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।
एक उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी ओडिशा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के उपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से ही शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ तेज बारिश की संभावना है।
इतनी हुई अब तक बारिश
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 244.5 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 110.9 मि.मी., बालोद में 149.6 मि.मी. और बस्तर जिले में 315.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 194.1 मि.मी., कांकेर में 233.5 मि.मी., नारायणपुर में 201.0 मि.मी., दंतेवाड़ा में 290.8 मि.मी., सुकमा में 150.8 मि.मी. और बीजापुर में 340.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
