सेहत अलर्ट: सोशल साइट्स की दवाओं और सप्लीमेंट से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा

लिवर और किडनी फेल्योर के शहर में बढ़ते मामले, चिकित्सकों ने जताई चिंता, कहा- परामर्श के बिना न लें दवाइयां
यदि आप सोशल साइट्स पर वीडियो, पोस्ट या प्रचार-प्रसार देखकर मोटापा घटाने, सुंदर दिखने, बॉडी बनाने, फैटी लिवर, माइग्रेन, निसंतानता, डायबिटीज या किसी अन्य बीमारी से निजात पाने के लिए दवाइयां या सप्लीमेंट ले रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना चिकित्सकीय परामर्श इनका उपयोग गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है।
राजधानी रायपुर के अधिकांश सरकारी और निजी अस्पतालों में ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं, जिनमें किडनी और लिवर फेल्योर तक की स्थिति देखी जा रही है। डॉक्टरी सलाह के बिना दवा लेना आपके स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि दवा और सप्लीमेंट केवल प्रमाणित डॉक्टर की सलाह के बाद ही लें।
सर्टिफिकेशन और सुरक्षा की जानकारी नहीं
चिकित्सकों का कहना है कि सोशल साइट्स या देसी नुस्खों के आधार पर दवा और सप्लीमेंट लेने वाले मरीजों में लिवर में सूजन, अनियंत्रित ब्लड शुगर, चर्म रोग, एलर्जी, किडनी और अन्य अंगों से जुड़ी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं।
सोशल साइट्स पर जिन दवाओं और सप्लीमेंट्स का प्रचार किया जा रहा है, उनके सर्टिफिकेशन और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी आम जनता को उपलब्ध नहीं कराई जाती। अधिकांश लोगों को यह भी पता नहीं होता कि इनमें स्टेरॉयड, हानिकारक धातुएं या अन्य खतरनाक तत्व शामिल हैं या नहीं। भ्रामक वीडियो और पोस्ट देखकर लोग बिना चिकित्सकीय परामर्श इनका सेवन कर लेते हैं, जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है।
पेट में संक्रमण, पेट दर्द, अल्सर, उल्टी-दस्त, पीलिया और गंभीर मामलों में किडनी व लिवर फेल्योर जैसी शिकायतों के साथ मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।
केस
सोशल साइट्स की दवा से लिवर में सूजन
राजेंद्र नगर निवासी सुनील गुप्ता ने वजन कम करने के लिए सोशल साइट्स पर देखी गई पोस्ट के आधार पर दवा खरीदी। दवा लेने के तीन दिन बाद उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि दवा के कारण लिवर में सूजन आ गई है। उन्हें दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।
केस
सोशल मीडिया की दवा से स्किन पर गंभीर असर
शंकर नगर निवासी मनीषा ने स्किन केयर के लिए सोशल मीडिया के जरिए कैप्सूल खरीदे। दवा लेने के कुछ ही दिनों बाद उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर झुर्रियां दिखने लगीं। बाद में उन्हें स्किन विशेषज्ञ से परामर्श लेना पड़ा और चिकित्सकीय देखरेख में इलाज शुरू किया गया।
एक्सपर्ट व्यू
बिना डॉक्टरी सलाह के दवाओं का सेवन करने से सेहत बिगड़ रही है और लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। कई मामलों में किडनी पर सीधा असर देखा गया है। पूछताछ में पता चला कि कुछ लोगों ने ब्लड शुगर नियंत्रित करने की दवा ली थी, जिससे शुगर अनियंत्रित हो गई और किडनी भी प्रभावित हुई। बेहतर होगा कि बिना चिकित्सकीय परामर्श कोई भी दवा न लें।
- डॉ. रिया सुमन, मेडिसिन एक्सपर्ट, सह प्रभारी, रामनगर पीएचसी
