Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ः एनकाउंटर में 12 माओवादी ढेर... 3 जवान शहीद

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हो गए हैं। बीजापुर पुलिस एसपी ने जवानों के शहादत को कंफर्म किया है। नक्सली मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एनकाउंटर के बीच मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। इस दौरान उनको भारी मात्रा में नक्सलियों का जमा किया विस्फोटक और हथियार मिले हैं। इसके साथ ही 12 माओवादियों के शव भी बरामद हुए हैं।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर- दंतेवाड़ा जिला की सीमा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इसमें नक्सलियों के शव के साथ SLR राइफलें, .303 राइफलें और अन्य हथियार के साथ गोला बारूद बरामद कर लिया गया है।बीजापुर एसपी डॉ जितेन्द्र यादव ने जानकारी दी है कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
सुबह से जारी है एनकाउंटर
बीजापुर एसपी के अनुसार बस्तर डिवीजन इलाके के जिला बीजापुर-दंतेवाड़ा जिला सीमा में बुधवार सुबह 9 बजे से डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम सर्चिंग पर गई थी। इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हो गया।
