शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र: मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व रविदास समाज के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक विकास का वास्तविक आधार शिक्षा है। चाहे जीवन जीने की कला हो, व्यापार हो, कृषि या अन्य क्षेत्र, हर क्षेत्र में सफलता का पहला कदम शिक्षा ही है।
मुख्यमंत्री ने मंच से नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दी। सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार प्रारंभ से ही शिक्षा के स्तर को उन्नत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
"राज्य गठन के समय केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज प्रदेश में लगभग 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आईआईटी, ट्रिपल आईटी, आईआईएम, लॉ यूनिवर्सिटी, एम्स और सिपेट जैसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित किए गए हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को बड़े अवसर प्राप्त हुए हैं।"
मुख्यमंत्री ने समाज को मजबूत और संगठित रहने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि संगठित समाज ही राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले 23 महीनों से सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है।
युवाओं को अवसर और रोजगार
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब तक विभिन्न विभागों में 10,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को पूर्ण निष्पक्षता के साथ संपन्न कराए जाने का जिक्र किया, जिससे युवाओं में नया विश्वास उत्पन्न हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति लागू करने से स्थानीय लोगों को अधिक अवसर, रोजगार और स्वरोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियां
इस अवसर पर सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विजय मेहरा, रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कांवरे, दिलीप वासनीकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
