CG ED Raid Update: विजय अग्रवाल से ED ने जब्त किया लाखों का कैश, जानिये सौरभ से क्या है कनेक्शन

विजय अग्रवाल से ED ने जब्त किया लाखों का कैश, जानिये सौरभ से क्या है कनेक्शन
X

ED Seized Cash Worth Lakhs from Vijay Aggarwal : रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे के ठेकेदार और दुर्ग के होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के निवास, होटल, उनके केशियर और उनके बड़े भाई के घर दिल्ली में ईडी की अलग-अलग टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। इस छापेमारी की इस कार्रवाई में ईडी की टीम ने विजय अग्रवाल के निवास से 70 लाख रुपए नकद, मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किया है। मनी लॉड्रिंग के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

दो गाड़ियों में पहुंचे थे अधिकारी

15 जुलाई को सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में ईडी के अधिकारी दुर्ग में दीपक नगर निवासी होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर पहुंचे थे। अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से जांच में सहयोग करने को कहा और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू की।

इसके बाद होटल सागर और उसके मैनेजर के घर टीम पहुंची। तीनों स्थानों पर अधिकारियों गहन जांच की। बताया जा रहा है कि, जांच के बाद ईडी ने 70 लाख रुपए कैश, मोबाइल और दस्तावेज जब्त किए है। ईडी की यह कार्रवाई देर शाम तक चली।

सौरभ काली कमाई को करता था इधर-उधर

जानकारी के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉड्रिंग के तहत की जा रही है। महादेव सट्टा ऐप की काली कमाई को सौरभ आहुजा इधर से उधर करता है। इसी क्लू के अधार पर ईडी की टीम ने सौरभ आहुजा की शादी स्थल जयपुर में रेड मारी थी।

यहां से मिला ED टीम को क्लू

उस दौरान सौरभ आहुजा भाग गया था। ईडी की टीम ने उसके आयोजन में शामिल होने वाले सभी मेहमानों से पूछताछ की। वहां विजय अग्रवाल भी मौजूद था। बताया जा रहा है कि वहीं से ईडी को विजय अग्रवाल के तार महादेव सट्टा ऐप की रकम को इधर से उधर करने वालों से जुड़ने का क्लू मिला।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ आहुजा की शादी में भिलाई दुर्ग से करीब दर्जन भर व्यापारी भी जयपुर गए थे। ईडी की कार्रवाई की भनक लगते ही भिलाई और दुर्ग के ये व्यापारी भाग निकले लेकिन ईडी के हाथ उनके जयपुर में उपस्थिति के फुटेज लगे है। उन सभी के व्यापारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Tags

Next Story