रायपुर में चॉकलेट-गुटखा पाउच में ड्रग्स तस्करी: अब तक 2 करोड़ की ड्रग्स बेची, CA छात्रा हेरोइन के साथ गिरफ्तार

अब तक 2 करोड़ की ड्रग्स बेची, CA छात्रा हेरोइन के साथ गिरफ्तार
X

Drugs Smuggling in Chocolate-gutkha Pouches in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोइन की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने कबीर नगर थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में 57 लाख रुपये की 273.19 ग्राम हेरोइन के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2 महिलाएं, एक CA छात्रा, और एक पति-पत्नी जोड़ा शामिल है। ड्रग्स की डिलीवरी में लड़कियों का इस्तेमाल किया जा रहा था ताकि पुलिस को शक न हो। वीडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग के जरिए ग्राहकों तक ड्रग्स पहुंचाया जाता था।

ये है पूरा मामला

21 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि वेदांत वाटिका के पास मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू हेरोइन (चिट्टा) बेचने की फिराक में है। कबीर नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जग्गू को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि पंजाब का एक तस्कर उसे ड्रग्स सप्लाई करता है, जिसे वह विजय मोटवानी और भूषण शर्मा जैसे डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए बेचता था।

पुलिस ने हीरापुर, वीर सावरकर नगर, जरवाय तालाब, और आरडीए कॉलोनी में छापेमारी की। वहां जसप्रीत कौर (मनमोहन की पत्नी), विजय मोटवानी, नितिन पटेल, दिव्या जैन (CA छात्रा), और भूषण शर्मा को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 273.19 ग्राम हेरोइन, 1 दोपहिया वाहन, और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए।

तस्करी का तरीका

पुलिस के अनुसार, पंजाब से दो तस्कर ट्रेन, ट्रक, और बस के जरिए ड्रग्स रायपुर लाते थे। मनमोहन सिंह कई बार पंजाब और हरियाणा जाकर ड्रग्स लाता था, जो पाकिस्तान से सप्लाई होता था। ड्रग्स को चाय डिस्पोजल, चॉकलेट रैपर, गुटखा पाउच, और माचिस की डिब्बी में छिपाकर लाया जाता था ताकि शक न हो। लड़कियां ड्रग्स को निर्धारित जगह पर छोड़कर वीडियो या फोटो के जरिए ग्राहकों को लोकेशन भेजती थीं।

मनमोहन का नेटवर्क और लेनदेन

SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि मनमोहन सिंह ने ढाई साल में 2 करोड़ रुपये की हेरोइन बेची। उसके 200 ग्राहक थे, और बैंक खातों में 250 ट्रांजेक्शन पाए गए। 19 से 30 साल के बीच के सभी आरोपी हैं, जिनमें दो कॉलेज स्टूडेंट शामिल हैं। दिव्या जैन, जो CA की पढ़ाई कर रही है, भी इस नेटवर्क का हिस्सा थी। भूषण शर्मा को कोतवाली थाना क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई करते पकड़ा गया।

कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 21बी, 21सी, 29 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया। जब्त किए गए 57 लाख रुपये की हेरोइन और अन्य सामान की जांच चल रही है। SSP ने बताया कि यह नेटवर्क पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते रायपुर तक फैला था, और आगे की जांच में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Tags

Next Story