Raipur News: संभाग आयुक्त का आकस्मिक निरीक्षण, काम में लापरवाही पर CMO समेत कई कर्मचारियों को नोटिस

संभाग आयुक्त का आकस्मिक निरीक्षण, काम में लापरवाही पर CMO समेत कई कर्मचारियों को नोटिस
X

Divisional Commissioner Surprise Inspection : छत्तीसगढ़। रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने 3 जुलाई 2025 को आरंग के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय और कृषि विभाग के कार्यालयों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं में कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई और अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

नगर पालिका और लेखापाल को नोटिस

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को कैशबुक अपूर्ण होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही, एक माह से अधिक समय से अनुपस्थित लेखापाल विकास कुमार सिंह को भी नोटिस जारी किया गया। संभाग आयुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की बात कही।

लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश

महादेव कावरे ने तहसीलदार और एसडीएम आरंग को 6 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा पंजी को जल्द पूर्ण करने और नामांतरण व बंटवारा प्रकरणों की साप्ताहिक सुनवाई कर उनका निराकरण करने का आदेश दिया। यह कदम प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के लिए उठाया गया है।

आंगनबाड़ी और उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

संभाग आयुक्त ने ग्राम रसनी में आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, मिडिल स्कूल, पंचायत भवन और एनआरएलएम सेंटर का भी निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केंद्र रसनी की प्रभारी त्रिवेणी चंद्राकर को संस्थागत प्रसव न कराने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया गया और कमियों को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

प्रशासनिक सुधार पर जोर

महादेव कावरे ने अपने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में व्यवस्था और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे, रिकॉर्ड्स को अद्यतन करने और कर्मचारियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस निरीक्षण से स्थानीय प्रशासन में कार्यकुशलता और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

Tags

Next Story