रायपुर में मिला कोरोना का पहला मामला: प्रोटोकॉल के तहत निजी अस्पताल में इलाज जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

First Corona Patient Found in Raipur : रायपुर। देश के कई इलाकों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसको लेकर सरकारों ने चिंता जताई है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना का पहला मरीज सामने आया है। कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने इस मामले की पुष्टि की है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को MMI नारायणा हॉस्पिटल के सिंगल वार्ड में रखा गया है और इलाज की भी अलग से विशेष व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज प्रोटोकॉल के तहत निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
सर्दी-खांसी की दवा लेने पहुंचा था अस्पताल
कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज रायपुर के लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी है। मरीज को सर्दी-खांसी हो रही थी, जिसका रूटीन चेकअप कराने के लिए वह निजी अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टर्स ने मरीज के लक्षणों के आधार पर कोरोना का टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर किया गया और इलाज शुरू कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज के परिजनों का सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही हाल के दिनों में मरीज़ के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि, व्यक्ति राज्य स्तर पर ही संक्रमित हुआ होगा क्योंकि राज्य से बाहर जाने का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ से बचें और यदि कोई लक्षण दिखें तो तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाँच कराएँ।
