नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट: सीएम साय करेंगे विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप पेश

सीएम साय करेंगे विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप पेश
X

CM Sai in NITI Aayog Governing Council Meeting : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज, 24 मई 2025 को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के भविष्य के लिए तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट को पेश करेंगे। इस बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी और इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

विकसित छत्तीसगढ़ का सपना

मुख्यमंत्री साय ने एक वीडियो संदेश में बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। यह विजन डॉक्यूमेंट राज्य के समग्र विकास, समावेशी नीतियों और भविष्य की योजनाओं का खाका है।” रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में साय ने जोर देकर कहा कि यह दस्तावेज छत्तीसगढ़ की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति के लिए एक रोडमैप है।

बस्तर में विकास और नक्सलवाद पर नियंत्रण

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बस्तर और अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समावेशी विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। नक्सलवाद के मुद्दे पर साय ने बताया कि राज्य में यह समस्या अब समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा “हमने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दी है। बस्तर में स्कूल, अस्पताल और सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों का भरोसा सरकार पर बढ़ा है।”

नई औद्योगिक नीति और निवेश के अवसर

सीएम साय ने नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर भी चर्चा करने की बात कही। यह नीति राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, “हम उद्योगों को आकर्षित करने के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधनों और प्राकृतिक संपदा की प्रचुरता है, और हम इसे विकास का आधार बनाएंगे।” इसके साथ ही साय ने केंद्र सरकार से राज्य की प्रमुख योजनाओं के लिए अतिरिक्त समर्थन की मांग करने की बात कही।

विकसित भारत में छत्तीसगढ़ की भूमिका

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। साय ने कहा “हमारा लक्ष्य न केवल छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाना है, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देना भी है। नीति आयोग की इस बैठक में हम अपने विजन को मजबूती से रखेंगे।”

Tags

Next Story