छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं से पहले ESMA लागू, 3 महीने छुट्टी नहीं ले सकेंगे शिक्षक

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं से पहले ESMA लागू, 3 महीने छुट्टी नहीं ले सकेंगे शिक्षक
X

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के बीच राज्य सरकार ने सख्त फैसला लिया है। 10वीं-12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, ऐसे में शासन ने 15 फरवरी से ESMA लागू कर दिया है। इसका सीधा असर शिक्षकों और परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों पर पड़ेगा।

15 फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा ESMA

माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी। वहीं पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं के सुचारू संचालन को देखते हुए राज्य सरकार ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस एक्ट (ESMA) लागू करने का आदेश जारी किया है। सरकारी आदेश के अनुसार ESMA 15 फरवरी से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान परीक्षा व्यवस्था से जुड़े शिक्षक और अधिकारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे।

शिक्षक न छुट्टी ले सकेंगे, न आंदोलन

ESMA लागू रहने की अवधि में शिक्षक किसी भी तरह का आंदोलन नहीं कर पाएंगे। साथ ही वे परीक्षा ड्यूटी से इनकार भी नहीं कर सकेंगे। शासन का मानना है कि बोर्ड परीक्षाएं राज्य की अत्यावश्यक सेवाओं में आती हैं और इनमें किसी भी तरह की बाधा लोकहित के खिलाफ होगी।

आदेश में क्या कहा गया

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लोकहित में यह जरूरी है कि परीक्षा से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी कार्य से इनकार न करें। इसी वजह से छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश मूल्यांकन कार्य समाप्त होने तक यानी 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

परीक्षा व्यवस्था पर सरकार की नजर

राज्य सरकार का फोकस इस बार परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया को समय पर और बिना किसी बाधा के पूरा कराने पर है। पिछले वर्षों में मूल्यांकन में देरी और स्टाफ की कमी जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए ESMA का फैसला लिया गया है।

Next Story