छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ा देंगे: अब्दुल ने ईमेल से दी धमकी, पुलिस अलर्ट मोड पर

अब्दुल ने ईमेल से दी धमकी, पुलिस अलर्ट मोड पर
X

Chhattisgarh High Court Bomb Threat : रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट परिसर को नष्ट करने की बात कही गई। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और एक प्राथमिकी दर्ज की। कोर्ट परिसर को खाली करवाकर गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से हाईकोर्ट में कार्य शुरू हुआ था। इस दौरान परिसर में जज, वकील और पक्षकार मौजूद थे। तभी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे अफरातफरी मच गई। ईमेल में कोर्ट परिसर में विस्फोट की धमकी दी गई थी।

हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल सक्रिय हो गए। स्निफर डॉग्स और बम निरोधक उपकरणों के साथ परिसर की तलाशी ली गई। पुलिस की विशेष टीम ने बम डिटेक्शन उपकरणों और स्निफर डॉग्स के साथ हाईकोर्ट परिसर की गहन जांच की। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करवाया गया और जांच अभियान चलाया गया।

ईमेल में संवेदनशील मुद्दों का जिक्र

धमकी भरा मेल ‘abdia@outlook.com’ अब्दुल नाम की आईडी से भेजा गया, जिसमें संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख था। ईमेल में अजमल कसाब की फांसी और कुछ लोगों की हिरासत जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए इसे “पवित्र मिशन” करार दिया गया। साथ ही, कोर्ट परिसर में “अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी” लगाने का दावा किया गया।

बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। अब तक की जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Tags

Next Story