छत्तीसगढ़ में 47 लाख के इनामी 9 माओवादियों ने किया समर्पण, इनमें 7 महिलाएं शामिल

छत्तीसगढ़ में 47 लाख के इनामी 9 माओवादियों ने किया समर्पण, इनमें 7 महिलाएं शामिल
X
धमतरी में 47 लाख के इनाम वाले 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 7 महिलाएं शामिल, कई हथियार भी पुलिस को सौंपे गए।

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। धमतरी जिले में शुक्रवार को कुल 47 लाख रुपये के इनाम वाले 9 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 7 महिलाएं शामिल हैं, जो लंबे समय से सक्रिय माओवादी नेटवर्क का हिस्सा थीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने और सामान्य जीवन में लौटने की इच्छा जताई है।

धमतरी-गरियाबंद-नुआपड़ा डिवीजन से जुड़े थे कैडर

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी धमतरी-गरियाबंद-नुआपड़ा (ओडिशा) डिवीजन के अंतर्गत आने वाली नगरी एरिया कमेटी, सीतानदी एरिया कमेटी, मैनपुर लोकल गुरिल्ला स्क्वाड (LGS) से जुड़े हुए थे। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि वे खोखली माओवादी विचारधारा और जंगलों में बिताए कठिन जीवन से पूरी तरह निराश हो चुके थे।

दो महिला नेताओं पर था 8-8 लाख का इनाम

आईजी मिश्रा के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में

  • ज्योति उर्फ जैनी (28) – सचिव, सीतानदी एरिया कमेटी (इनाम 8 लाख)
  • उषा उर्फ बलम्मा (45) – डिविजनल कमेटी सदस्य (इनाम 8 लाख)

इसके अलावा रामदास मरकाम , रोनी उर्फ उमा , निरंजन उर्फ पोडिया, सिंधु उर्फ सोमादी, रीना उर्फ चिरो, अमिला उर्फ सन्नी । इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि लक्ष्मी पुनेम पर 1 लाख रुपये का इनाम था। बलम्मा तेलंगाना की निवासी हैं, जबकि अन्य माओवादी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से बताए गए हैं।

हथियार भी किए गए पुलिस के हवाले

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण के दौरान पांच माओवादियों ने हथियार भी सौंपे, जिनमें 2 इंसास राइफल, 2 सिंगल लोडिंग राइफल (SLR), 1 कार्बाइन, 1 मजल-लोडिंग बंदूक शामिल हैं। इसे सुरक्षा एजेंसियां अहम सफलता मान रही हैं।

इलाके में माओवादी नेटवर्क लगभग खत्म: IGP

आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा धमतरी, गरियाबंद और ओडिशा के नुआपड़ा जिले में सक्रिय सभी सूचीबद्ध माओवादी कैडर अब या तो मारे जा चुके हैं, आत्मसमर्पण कर चुके हैं या फिर इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत बाकी बचे माओवादियों को भी मुख्यधारा में लाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

2025 में अब तक 1,500 से ज्यादा माओवादी सरेंडर

आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 189 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं 19 जनवरी को गरियाबंद में 45 लाख के इनामी 9 माओवादियों ने सरेंडर किया था 15 जनवरी को बीजापुर में 52 उग्रवादियों ने हथियार छोड़े थे.पूरे 2025 में अब तक 1,500 से ज्यादा माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Tags

Next Story