चैतन्य बघेल की स्पेशल कोर्ट में पेशी: ED ने कहा- शराब घोटाले में 16.70 करोड़ लेने का आरोप

Chaitanya Baghel Appeared in Special Court : रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया है। आज चैतन्य बघेल की पांच दिन की ED रिमांड समाप्त हुई है। इस दौरान ED ने चैतन्य बघेल पर शराब घोटाले में 16.70 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। बता दें कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग रायपुर की अदालत पहुंचे है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने कोर्ट से चैतन्य की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की है। ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मामले पर लगातार पांच दिन तक चैतन्य बघेल से पूछताछ की है।
ईडी का कहना है कि जाँच से पता चला है कि चैतन्य बघेल, जिन्हें 2019 से 2022 के बीच हुए राज्य शराब घोटाला मामले में 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, के पास से 16.70 करोड़ रुपये की प्रोसीड ऑफ क्राइम (पीओसी) प्राप्त हुई थी।
ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। चैतन्य बघेल पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था जो 22 जुलाई को खत्म हो रही है।
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस चैतन्य बघेल की ED द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कर रही है। इसके चलते रायपुर में वीआईपी रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर चक्काजाम करने पहुंचे हैं। ट्रैक्टर रखकर रिंगरोड को कांग्रेसियों ने रोड ब्लॉक कर दिया है, जिससे वीआईपी रोड पर लंबा जाम लग गया है।
वहीं बेमेतरा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन चल रहा है। कांग्रेस का कार्यकर्ताओं ने रायपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया है। यहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद हैं।
