CG Viral Video: सिम्स में ड्यूटी से गायब डॉक्टर-नर्स, लेबर वार्ड में तड़पती रही गर्भवती महिला

सिम्स में ड्यूटी से गायब डॉक्टर-नर्स, लेबर वार्ड में तड़पती रही गर्भवती महिला
X

छत्तीसगढ़। बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) में लापरवाही और अव्यवस्था का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में देर रात लेबर वार्ड में एक गंभीर मामला सामने आया, जहां डॉक्टर और नर्स मौजूद नहीं थे, और एक गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही थी। इस दौरान एक युवक ने स्टाफ नर्स के सोते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दूसरी ओर, स्टाफ नर्स ने वीडियो बनाने वाले युवक पर बदसलूकी और गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की है। वायरल वीडियो में नर्स अपने कक्ष में आराम करती दिख रही है, जबकि युवक मरीजों से डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति के बारे में पूछता नजर आ रहा है। एक दिन पहले सिम्स में नवजात शिशु की मौत के बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा था। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

क्या है पूरा मामला?

कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पोता निवासी सोमदेव रजक ने अपनी गर्भवती पत्नी यशोदा रजक को 12 जून की रात सिम्स में भर्ती कराया था। रात लगभग 2:30 बजे सोमदेव का बहनोई रूपेश रजक और उनके दोस्त अस्पताल में मौजूद थे। तभी एक आया ने एक मरीज को व्हीलचेयर पर लाते हुए मदद मांगी, जिसे उन्होंने पूरा किया। लेकिन जब वे मरीज को लेकर लेबर वार्ड पहुंचे, तो वहां कोई स्टाफ मौजूद नहीं था।

रूपेश ने नर्सिंग रूम का दरवाजा खटखटाया, जहां स्टाफ नर्स आकांक्षा दिवाकर दरवाजा बंद करके सो रही थी। इसके बाद रूपेश ने वीडियो बनाना शुरू किया, जिसमें उन्होंने वार्ड की अव्यवस्था को उजागर किया।

नर्स ने बुलाए गार्ड, वीडियो डिलीट करने की धमकी

वीडियो बनने की जानकारी मिलते ही नर्स ने 8-10 गार्ड्स बुला लिए और युवक को वीडियो डिलीट करने की धमकी दी। दबाव में रूपेश ने कुछ वीडियो डिलीट किए, लेकिन चालाकी से एक वीडियो अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नर्स ने पत्र लिखकर की शिकायत

नर्स आकांक्षा ने सिम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) डॉ. लखन सिंह को पत्र लिखकर युवक पर नशे में होने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया। उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सिम्स प्रबंधन ने इस शिकायत को कोतवाली थाने को भेज दिया।

वहीं, रूपेश रजक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह नशे में नहीं थे और न ही उन्होंने कोई बदसलूकी की। उन्होंने दावा किया कि नर्स अपनी गलती छिपाने के लिए उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं।

सिम्स प्रबंधन ने कही ये बात

सिम्स के एमएस डॉ. लखन सिंह ने कहा कि युवक ने गलत तरीके से देर रात नर्सिंग रूम में घुसकर वीडियो बनाया। उन्होंने दावा किया कि युवक नशे में था और नर्स के मना करने के बावजूद वीडियो बनाता रहा। सिम्स प्रबंधन ने इस मामले में कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है।

कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि उन्हें इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। वीडियो में युवक ने डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति को दर्शाया है, जबकि सिम्स प्रबंधन ने युवक पर नशे में बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


Tags

Next Story