रायपुर में टूटी पानी की पाइप: सड़क बनी तालाब, लाखों लीटर पानी की बर्बादी के बाद खुली निगम की नींद

Raipur Broken Water Pipe Video Viral : रायपुर। छत्तीसगढ़ में यूं तो भारी बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति बानी हुई है लकिन राजधानी रायपुर की रिंग रोड नंबर 1 की सड़क भी तालाब नजर आ रही है। यहां लगभग बीते एक घंटे से पानी की बर्बादी जारी है। सड़क से आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, रायपुर रिंग रोड नंबर 1 पर शहर में पानी सप्लाई के लिए लगा मेन पाइप लाइन फट गया, जिसकी वजह से पाइप से पानी किसी झरने की तरह पानी बह रहा था। एक ओर पाइप लाइन फटने से जहां लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ, वहीं दूसरी ओर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही थम सी गई थी।
लगभग एक घंटे तक लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद नगर निगम का जक्का खुला और पानी सप्लाई को बंद करवाया। इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि मेन माइन की मरम्मत के काम में तीन से चार घंटे लग जाएंगे। इसके बाद पानी की आपूर्ति शुरू होगी।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि मेन पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें तीन से चार घंटे का समय लग सकता है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही पानी की आपूर्ति फिर से शुरू की जाएगी। इस घटना ने न केवल जल संकट की स्थिति पैदा की, बल्कि शहर की बुनियादी ढांचे की कमजोरियों को भी उजागर किया।
जनता में नाराजगी
सड़क पर पानी की बर्बादी और यातायात की रुकावट ने स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर झरने की तरह बहता पानी और जाम में फंसे वाहन साफ दिख रहे हैं। लोगों ने इस घटना को नगर निगम की लापरवाही का परिणाम बताया और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। यह घटना जल प्रबंधन और बुनियादी ढांचे की मरम्मत की जरूरत को रेखांकित करती है।
यहाँ देखिये वायरल वीडियो