15 विधायक लाओ, सीएम बन जाओ, सदन में संगीता सिन्हा के ऑफर पर अजय चंद्राकर का पलटवार

15 विधायक लाओ, सीएम बन जाओ, सदन में संगीता सिन्हा के ऑफर पर अजय चंद्राकर का पलटवार
X

संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया। संगीता सिन्हा ने कहा कि पहले दिन कांग्रेस विधायकों की अनुपस्थिति में अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई। चंद्राकर की स्थिति को देखते हुए उन्होंने यह ऑफर दिया कि यदि 15 विधायक उनके साथ आएं, तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

संगीता सिन्हा के दिमाग में “ओले पड़ गए हैं-अजय चंद्राकर

मुख्यमंत्री पद के ऑफर पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि संगीता सिन्हा के दिमाग में “ओले पड़ गए हैं” और वे कुछ भी बोल रही हैं. विधायक संगीता सिन्हा के बयान पर सदन में जमकर नोक झोंक हुई.

जल जीवन मिशन में काम पूरा होने तक 70% से अधिक भुगतान नहीं

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को विधानसभा के प्रश्नकाल में जल जीवन मिशन और सड़कों की मरम्मत से जुड़े सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को केवल उतने ही काम का भुगतान किया जाता है, जितना काम पूरा हुआ हो और अधिकारियों द्वारा उसका मूल्यांकन किया गया हो। किसी भी अधूरे काम के लिए पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता।सदन में उन्होंने यह भी बताया कि विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जब तक काम पूरा न हो, किसी को भी 70 प्रतिशत से अधिक भुगतान नहीं किया जाएगा।

70 समूह जल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत

उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि राज्य में 70 समूह जल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत हैं। इनमें से 12 योजनाओं के काम ज्वाइंट वेंचर बनाकर आबंटित किए गए हैं।

साव ने कहा कि फर्म विजय डी. साळुंखे के अनुभव प्रमाण पत्र के फर्जी होने की शिकायत मिलने पर विभाग ने प्रमाण पत्र जारी करने वाले महाराष्ट्र के कराड नगर पालिका से सत्यापन कराया। सत्यापन में पाया गया कि प्रमाण पत्र वहां से जारी नहीं हुआ था। इसके बाद आगे की कार्यवाहियां प्रारंभ की गईं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली अपेक्स कमेटी की अनुशंसा पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच जारी है, और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story