महिला पटवारी पर रिश्वत का आरोप: तहसीलदार ने लौटाए पैसे, PCC चीफ बैज ने सरकार को घेरा

Bribe
X

Bribe

Bribe Allegation on Female Patwari Viral Video : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले की लोहंडीगुड़ा तहसील में एक महिला पटवारी पर जमीन के पट्टे बनवाने के नाम पर ग्रामीणों और आदिवासियों से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनसे 2000 रुपये प्रति व्यक्ति तक की रिश्वत वसूली गई, और कुल मिलाकर लगभग एक लाख रुपये की घूस ली गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक स्थानीय जनपद सदस्य ने तहसीलदार को सूचना दी।

तहसीलदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी से पैसे वापस लेकर ग्रामीणों को लौटा दिए। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस वीडियो को साझा करते हुए BJP की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर तीखा हमला बोला है।

पूरा मामला क्या है?

लोहंडीगुड़ा तहसील में महिला पटवारी पर आरोप है कि उसने ग्रामीणों और आदिवासियों से जमीन के पट्टे बनवाने के लिए रिश्वत मांगी। ग्रामीणों का दावा है कि प्रत्येक व्यक्ति से 2000 रुपये तक वसूले गए, और कुल एक लाख रुपये की रिश्वत ली गई। इसके बावजूद, कई ग्रामीणों के पट्टे नहीं बनाए गए। इसकी शिकायत स्थानीय जनपद सदस्य ने तहसीलदार से की।

तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और पटवारी से रिश्वत की राशि वसूल कर ग्रामीणों को वापस कर दी। इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दीपक बैज ने उठाये सवाल

बस्तर से सांसद और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "बस्तर के लोहांड़ीगुड़ा तहसील में पट्टा बनाने के नाम पर पटवारी मैडम ने ग्रामीणों आदिवासियों से लगभग एक लाख रुपए की घूस ली, उसके बावजूद पट्टा नहीं बनवाया।"

उन्होंने तहसीलदार और जनपद सदस्य की तारीफ की, लेकिन सवाल उठाया कि पटवारी पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पूछा, "यही आपका सुशासन है? बस्तर के आदिवासियों के साथ यह लूट-खसोट कब तक चलेगी?"

यहाँ देखिये वायरल वीडियो

Tags

Next Story