CG News: भारत माला प्रोजेक्ट के कंटेनर में लगी आग, दो की जल कर मौत

भारत माला प्रोजेक्ट के कंटेनर में लगी आग, दो की जल कर मौत
X

Bharat Mala Project Container Fire : रायपुर। अभनपुर में रविवार को भारत माला प्रोजेक्ट निर्माण स्थल पर एक कंटेनर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि, दो लोगों ने किसी तरह कंटेनर से निकलकर अपनी जान बचाई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसके लिए कंटेनर में उचित विद्युत व्यवस्था की कमी को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस हादसे से कंपनी के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, हादसा अभनपुर के भारत माला प्रोजेक्ट साइट पर हुआ, जहां कंटेनर में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कंटेनर के अंदर मौजूद चार लोगों में से दो लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आईजी, एसपी और सीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों और मजदूरों ने बताया कि कंटेनर में न तो उचित बिजली प्रबंधन था और न ही आग से बचाव के लिए कोई उपकरण मौजूद थे। अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

Tags

Next Story