छत्तीसगढ़ में पत्रकार पर हमला: कलेक्टर का एक्शन, अवैध रेत खदानों के संचालन पर माइनिंग अधिकारी को नोटिस

कलेक्टर का एक्शन, अवैध रेत खदानों के संचालन पर माइनिंग अधिकारी को नोटिस
X

Attack on Chhattisgarh Journalist Update : छत्तीसगढ़। गरियाबंद जिले में अवैध रेत खदान के रिपोर्टिंग करने पर पत्रकारों पर हमला करने के मामले में कलेक्टर ने एक्शन लिया है। पत्रकारों ने माफिया के गुर्गों के हमले के बाद कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर कलेक्टर भगवान सिंह यूईके ने जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू को शोकॉज नोटिस भेजकर अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर जवाब मांगा है।

गरियाबंद जिले में 17 से ज्यादा अवैध रेत खदान धड़ल्ले से जारी थे। पत्रकार पर किये गए हमले की वीडियो वायरल होने के बाद आधा से ज्यादा बंद हो गए थे। पर बहुत सी खदानें अब भी जारी है, जिसे पूरी तरह से बंद कराने की मांग पत्रकार संगठन ने की है।

पत्रकारों की मांग पर कलेक्टर यूईके और एसपी निखिल राखचे ने भरोसा दिलाया है कि अवैध खदानों तक हाइवा न जा सके इसके लिए वहां स्ट्रक्चर बना कर मार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा।

जहां अस्थाई रैंप बने हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा। इसके साथ जिस पंचायत में यह गतिविधि की जा रही है, वहां के पंचायतों को अलर्ट किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी तहसीलदार और एसडीएम को पत्र लिख अवैध रेत खदान रोकने के निर्देश जारी किया है।

कलेक्टर भगवान सिंह यूईके ने कहा कि पीएम आवास 33 फीसदी पूर्ण हुए है। ऐसे में उनके आवास की प्रगति लाने उन्हें रेत बगैर रॉयल्टी का ही उपलब्ध होगा। अगर कोई आवास वालों के रेत परिवहन में रोडा डालेगा तो कार्रवाई होगी।

ये है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है। पत्रकार ने बताया कि, उसे और उसके साथियों को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इतना ही नहीं पत्रकारों को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये



Tags

Next Story