Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका, जानिये कब देगा मानसून दस्तक

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका, जानिये कब देगा मानसून दस्तक
X

Chhattisgarh Weather Alert Today : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने नया रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। यह खबर न केवल आम लोगों के लिए, बल्कि किसानों के लिए भी राहत भरी है, क्योंकि अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के छत्तीसगढ़ में दस्तक देने के आसार हैं।

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। राजधानी रायपुर में बादल छाए रह सकते हैं। मानसून की यह शुरुआत तापमान को कम करने के साथ-साथ किसानों को अगली फसल के लिए भी अहम होगी।

बारिश का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में सुहेला में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़, और माकड़ी में 4 सेमी, बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर, और भोपालपटनम में 3 सेमी, दरभा, रतनपुर, मुकड़ेगा, लटोरी, कुमारदा, नारायणपुर, और भाटापारा में 2 सेमी, जबकि तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापपुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुन्दा, प्रेमनगर, फरसगांव, और तमनार में 1 सेमी बारिश हुई।

मौसम का सिनोप्टिक विश्लेषण

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है। यह चक्रवाती परिसंचरण अगले 48 घंटों में और सशक्त हो सकता है।

दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वी विदर्भ के ऊपर 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है। साथ ही, पश्चिमी मध्य प्रदेश से उत्तरी छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर एक द्रोणिका मौजूद है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसमें मेघ गर्जन भी देखी गई। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 36.3°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4°C भी पेण्ड्रा रोड में ही रहा।

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम

28 मई को रायपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रह सकता है।




Tags

Next Story