CG NEWS: बैंक से लाखों का सोना गायब, एचएससीएल के सेवानिवृत्त कर्मी ने लॉकर में रखे थे जेवरात

बैंक से लाखों का सोना गायब, एचएससीएल के सेवानिवृत्त कर्मी ने लॉकर में रखे थे जेवरात
X

भिलाई। बैंक ऑफ बड़ौदा, भिलाई के लॉकर में रखे लगभग 50 लाख रुपए के सोने के जेवरात पार हो गए। इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस में की गई है। मामले में पीडि़त दरोगा सिंह ने एसपी से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी दी है।

पुलिस के मुताबिक, एचएससीएल से सेवानिवृत्त सड़क नंबर 5 भिलाई निवासी दरोगा सिंह ने सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ बडौदा में लॉकर खुलवाया था।

इस बीच 17 जनवरी 2025 को बैंक कर्मियों ने पीडि़त के पास कॉल किया। उन्होंने दरोगा सिंह को बताया कि लॉकर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। सोने के जेवरातों को दूसरे लॉकर में रखना होगा। दरोगा सिंह बैंक पहुंचे और बैंक कर्मियों ने दूसरे लॉकर में जेवरात को रख दिया। 22 अप्रैल 2025 को बैंक ऑफ बडौदा सिविक सेंटर लॉकर देखने पहुंचे। जहां से दो पैकेट सोने के जेवर गायब मिले।

1991 से कर रहे हैं लॉकर का इस्तेमाल

लॉकर में दरोगा सिंह की पत्नी श्यामा सिंह और बेटी आराधना सिंह के सोने के जेवरात थे। बैंक कर्मियों से पूछने पर वे गोलमोल जवाब देने लगे। इससे परेशान दरोगा सिंह और पत्नी श्यामा सिंह भिलाई नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की। दरोगा सिंह वर्ष 1991 से लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

Tags

Next Story