CG Naxal Surrender: सुकमा में टूटी नक्सलियों की कमर, 9 महिलाओं समेत 22 इनामी माओवादी ने किया सरेंडर

Sukma 22 Naxalites Surrendered
Sukma 22 Naxalites Surrendered : सुकमा। छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित जिला माने जाने वाले सुकमा में नक्सलियों की कमर टूट गई है। सुकमा में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें नौ महिलायें भी शामिल है। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस अभियान में सुकमा और जगदलपुर के कई सीआरपीएफ बटालियन और डीआईजी अधिकारी शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की 'छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति' एवं 'नियद नेल्ला नार' योजना से प्रभावित होकर और अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 40 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा, सुकमा, सीआरपीएफ 2, 74, 131, 217, 219, 223, 226, 227, 241 एवं कोबरा 203 वाहिनी के आसूचना शाखा के कार्मिकों की विशेष भूमिका रही है।
सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नई पुनर्वास नीति 'छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति- 2025' के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये के मान से प्रोत्साहन राशि और कपड़े दिए गए हैं। इन सभी को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में शामिल 1 पुरुष और 1 महिला नक्सली पर 8-8 लाख रुपये, 1 पुरुष और 1 महिला नक्सली पर 5-5 लाख रुपये, 2 पुरुष और 5 महिला नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये और 1 पुरुष नक्सली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस तरह कुल मिलाकर इन आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 40 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
गौरतलब है कि इससे पहले 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें 6 महिला नक्सली भी शामिल थीं। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम घोषित था। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति और नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।
