CG Board Exam Result 2025: 10वी में इशिका बाला और 12वी में अखिल सेन ने किया टॉप, सीएम साय ने जारी किया रिजल्ट

10वी में इशिका बाला और 12वी में अखिल सेन ने किया टॉप, सीएम साय ने जारी किया रिजल्ट
X

Chhattisgarh Board Exam Result 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी किया है।

इस साल हाई स्कूल 10वीं और हायर सेकेंडरी (12वीं) के टॉपर कांकेर जिले से ही निकले हैं। 10वीं में इशिका बाला ने और 12वीं में अखिल सेन ने टॉप किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल हाई स्कूल 10वीं में कुल 76.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं हायर सेकेंडरी (12वीं) में कुल 81.87 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं 97.40 प्रतिशत के साथ मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी दूसरे नंबर पर रही।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम जारी किए। सीएम साय ने कहा, 'आज छत्तीसगढ़ के लिए और विशेषकर हमारे 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा जिन बेटा-बेटियों ने दी, उनके लिए आज सौभाग्य का विषय है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद। आज परिणाम जारी कर दिए गए हैं।'

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 76.53% और 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल में ईशिका बाला ने टॉप किया है। ईशिका ने 99.17% अंक हासिल किए हैं। वहीं हायर सेकेंडरी में श्रुति ने टॉप किया है। श्रुति ने 97.40% हासिल किए।

सीएम विष्णुदेव साय ने सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए बधाई दी। सीएम साय ने कहा, '10वीं और 12वीं के बेटा बेटियों को जिन्होंने सफलता हासिल की है। उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं। सर्वप्रथम समस्त सफल विद्यार्थियों और प्राणी सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत ही प्रसन्नता है कि आप अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रथम पायदान में सफल हुए हैं।'

2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी 10वीं की परीक्षा

कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है। वहीं कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है।

पच्चीस नकल प्रकरण बना है और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

बता दें कि इस साल हाई स्कूल 10वीं में कुल 76.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं हायर सेकेंडरी (12वीं) में कुल 81.87 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस साल हाई स्कूल में कुल 3,23,094 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 2,45,913 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.53% रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में इस साल 1,77,953 लड़कियां शामिल हुई थीं। उनका पासिंग प्रतिशत 80.70 फीसदी रहा है। वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 71.39 फीसदी रहा है।

Tags

Next Story