Khandwa Fire: खंडवा मशाल जुलूस मामले में 18 लोगों पर केस दर्ज, 30 से ज्यादा लोग हुए थे घायल
Fire Incident During Mashaal Procession in Khandwa
Fire Incident During Mashaal Procession in Khandwa : मध्य प्रदेश। खंडवा में हुए मशाल जुलूस के समापन के दौरान आगजनी की घटना में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस दर्दनाक हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिसमें से 16 लोगों का अभी भी उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बता दें कि, इस मशाल जुलूस के लिए अनुविभागीय अधिकारी से परमिशन ली गई थी, लेकिन इसके बावजूद जुलूस के समापन पर यह हादसा हो गया था।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ज्वालन शील पदार्थों का लापरवाही पूर्वक उपयोग करने और अधिकारियों के आदेश को नहीं मानने वालों पर BNS की धारा 287, 223 और 125B के तहत अपराध दर्ज किया है। सिटी एसपी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि इस मामले में और भी तहकीकात की जाएगी। यदि कोई मामला सामने आता है तो धाराएं बढ़ाई भी जा सकती है।
गौरतलब है कि, खंडवा में गुरुवार देर रात हत्याकांड और आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने मशाल मार्च निकाला था। घंटाघर में समापन के दौरान मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गई। इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।