"...आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर... ... "जब सैनिक भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मन का कलेजा कांप जाता है"

"...आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश... आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार गिराया. आपने आतंकवाद के सभी बड़े अड्डों को नष्ट कर दिया. 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए..." - पीएम नरेंद्र मोदी 

Tags

Next Story