"आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'लक्ष्मण रेखा' अब... ... "जब सैनिक भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मन का कलेजा कांप जाता है"

"आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'लक्ष्मण रेखा' अब बिल्कुल स्पष्ट है। अगर अब कोई और आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा - कड़ा जवाब। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, एयर स्ट्राइक के दौरान ये देखा। अब #ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल है। जैसा मैंने कल कहा, भारत ने तीन बातें तय की हैं। पहली, अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्त पर, अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरी, भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। तीसरी, हम आतंक को समर्थन देने वाली सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। दुनिया भी भारत के नए स्वरूप, उसकी नई व्यवस्था को समझकर आगे बढ़ रही है।" - पीएम नरेंद्र मोदी
#WATCH | At the Adampur Air Base, PM Narendra Modi said, "India's 'Laxman Rekha' against terrorism is crystal clear now. If another terror attack occurs now, India will give a reply - a solid reply. We saw this during surgical strike, during air strike. Now, #OperationSindoor is… pic.twitter.com/N6L9zEwvQx
— ANI (@ANI) May 13, 2025
