केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले - आरोप झूठे, रिपोर्ट से कोई बात नहीं हटाई

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मैंने विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं की जांच की है। रिपोर्ट से कोई भी बात हटाई नहीं गई है। सदन में सब कुछ मौजूद है। किस आधार पर ऐसा मुद्दा उठाया जा सकता है? विपक्ष के सदस्य एक अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं, जो तथ्य नहीं है। आरोप झूठे हैं। जेपीसी ने नियमों के अनुसार पूरी कार्यवाही की... जेपीसी के सभी विपक्षी सदस्यों ने पिछले 6 महीनों में सभी कार्यवाही में भाग लिया... रिपोर्ट के परिशिष्ट में सभी असहमति नोट संलग्न हैं... वे सदन को गुमराह नहीं कर सकते।"

Tags

Next Story