"...आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना... ... प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी...

"...आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। अब बस मुझे ही सारे अच्छे काम पूरे करने हैं। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में इस परियोजना ने गति पकड़ी और हमने इसे पूरा किया... इसे पूरा करना एक चुनौतीपूर्ण परियोजना थी, लेकिन हमारी सरकार ने हमेशा चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना। जम्मू-कश्मीर में बन रहे सभी मौसम के अनुकूल प्रोजेक्ट इसका उदाहरण हैं।" - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
#WATCH | Katra, J&K | PM Narendra Modi says, "... Today the dream of lakhs of people of J&K has been fulfilled. All the good work is indeed left for me only to complete. It is the good fortune of our government that this project gained momentum during our tenure, and we completed… https://t.co/0qjOLxr0D5 pic.twitter.com/cCxz1iCi8v
— ANI (@ANI) June 6, 2025
Next Story
