"इस रेल सेवा का सपना कई लोगों ने देखा था... जो काम... ... प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी...

"इस रेल सेवा का सपना कई लोगों ने देखा था... जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, उसे आपने पूरा किया और कश्मीर घाटी अब देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गई है। इस अवसर पर, अगर मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र न करूं और उनका आभार न जताऊं तो यह मेरी भूल होगी... जब इस परियोजना की नींव रखी गई थी, तब मैं 8वीं में पढ़ता था। अब मैं 55 साल का हूं और आखिरकार इसका उद्घाटन हो ही गया। यह तभी संभव हो सका जब अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे 'राष्ट्रीय महत्व की परियोजना' का दर्जा दिया और इसका बजट बढ़ाया। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को हर तरह से बहुत लाभ होगा..." - सीएम उमर अब्दुल्ला
#WATCH | Katra, J&K | CM Omar Abdullah says, "Many people dreamt of this train service... What the British could not do, you got it completed, and Kashmir valley has now been connected with the rest of the country. On this occasion, it would be a mistake if I did not mention and… pic.twitter.com/f9imOp4kQ5
— ANI (@ANI) June 6, 2025
