PM मोदी ने गोपालदास नीरज की कविता... ... कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए बोले पीमए, "तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर, दीया जलाया है..."

PM मोदी ने गोपालदास नीरज की कविता सुनाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान प्रसिद्ध कवि गोपालदास नीरज की कविता उद्धृत की और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को इसे सुनाने की बात कही। उन्होंने कहा:

"है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए,

जिस तरह से भी हो, ये मौसम बदलना चाहिए।"

PM मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि यह कविता कांग्रेस शासन के दौरान लिखी गई थी।

इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रसिद्ध पंक्ति भी सुनाई:

"मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा,

सूरज निकलेगा, अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा।"

Tags

Next Story