नेत्र महाकुंभ पर पीएम मोदी का बयान :

इस महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है। यहां लोगों को मुफ्त में चश्मे और दवाइयां दी गई। 16 हजार मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए लोगों को आस - पास के अस्पताल में भेजा गया है। साधु - संतों के तत्वाधान में डॉक्टर्स और स्वयं सेवक इस कार्य में लगे हुए हैं।

Tags

Next Story