इसी महान परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूज्य अद्वैतानंद... ... प्रधानमंत्री बोले "अशोकनगर में शोक आने से डरता है", आनंदपुर धाम में की संतों की तपस्या की प्रशंसा...

इसी महान परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूज्य अद्वैतानंद जी महाराज ने अद्वैत ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने इस गूढ़ दर्शन को इतना सरल और सहज बना दिया कि सामान्य व्यक्ति भी उसे समझ सके और अपने जीवन में उतार सके।" - पीएम मोदी
#WATCH आनंदपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...इसी परंपरा में पूज्य अद्वैतानंद जी महाराज ने भारत के जन सामान्य तक इसे पहुंचाने का बीड़ा उठाया। महाराज जी ने अद्वैत के ज्ञान को हम सभी के लिए और सरल बनाया, उसे सामान्य मानवी के लिए और सुलभ कर दिया।" pic.twitter.com/nzgs1ZiZwA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
Next Story
